द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार में एक किशोरी की क्षत-विक्षत लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस को आशंका है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी। कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र में मक्के के खेत में किशोरी की लाश मिली। बताया जा रहा है कि किशोरी अपने मवेशियों के लिए चारा लेने खेत में गयी थी और देर शाम तक वापस नहीं आई।
परिजनों ने किशोरी की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन खेतों की ओर फसल देखने जा रहे लोगों ने किशोरी की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किशोरी की मौत का क्या कारण है और दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी।