द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भोजपुर जिले के आरा में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आरा में अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में लूटपाट की है। बता दें कि स्टाफ को बंधक बना कर अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अपराधी गार्ड का हथियार भी लूट ले गए हैं। यह तनिष्क शोरूम काफी भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित है। हैरानी की बात है कि इतनी भीड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और वो निकल गए लेकिन पुलिस हाथ मलती रह गई।
अपराधियों की संख्या सात बताई जा रही है। इनमें एक अपराधी ने मास्क लगाया था, जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखे थे। ग्राहक बनकर पहले तो अपराधी तनिक ज्वेलर्स में घुसे। इसके बाद फिर दो अपराधी घुसे, जिसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट कीगई है । इस दौरान मौजूद सेल्समैन रोहित कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। वहीं गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सर पर पिस्तौल तान उनके पास की दोनाली रायफल लूट ली गई। फिलहाल घटनास्थल पर एसपी राज भी पहुंच गए हैं।