द फॉलोअप डेस्क
भाजपा विधायक हरिभूषण सिंह बचौल के एक बयान के बाद बिहार की सियासत में एक नया विवाद छिड़ गया है। इस बीच राबड़ी देवी ने पीएम मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है। बता दें कि बचौल ने मुसलमानों को सलाह दी है कि होली के दिन वे कलेजा मजबूत करके ही घर से बाहर निकलें। क्योंकि होली के दिन उन्हें रंग का सामना करना पड़ सकता है। उनके इस बयान ने राज्य की सियासी सरगर्मियों को बढ़ा दिया है।क्या कहना चाह रहे थे विधायक
बताया जा रहा है कि बचौल का कहना था कि जुम्मा 52 होता है और होली एक। इस वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग होली के दिन घर से बाहर न निकलें, वरना उन्हें रंग-गुलाल का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुसलमान घर से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए और रंग लगाने पर विरोध नहीं करना चाहिए।
राबड़ी देवी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं, बचौल के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता आगामी चुनाव में बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब देगी। साथ ही उन्हें राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह मुसलमानों को न केवल बिहार से, बल्कि पूरे देश से भगाने की कोशिश करें।