logo

बिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला 

3_MUR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के भागलपुर जिले में 3 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। यह घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदपुर गांव में शुक्रवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने 2 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना में 3 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी को मार डाला
मकदपुर गांव का रहने वाला छोटू कुमार (36) मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शुक्रवार देर रात वह अचानक हिंसक हो गया और गांव के लोगों पर लोहे की रॉड से हमला करने लगा। उसने अपने चाचा राजीव राय (60) की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने जयप्रकाश राय पर भी हमला कर दिया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।छोटू ने गांव के करीब 8  लोगों पर हमला किया, जिसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। छोटू राय और कारे राय को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल और पीएमसीएच भेजा गया है।

गांव में तनाव, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने छोटू को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस मौके पर पहुंची और छोटू को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। डीएसपी-2 राकेश कुमार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि छोटू पिछले 5 सालों से मानसिक रूप से बीमार था। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है। 

एसएसपी ने कहा- जांच जारी है
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी हृदयकांत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, "छोटू नाम का युवक लोगों पर हमला कर रहा था। जब पुलिस पहुंची, तो पता चला कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। बाद में 2 और की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने आरोपी की भी पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।" 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bhagalpur News Triple Murder