logo

छपरा में डबल मर्डर से सनसनी, गोली मारकर 2 युवकों की हत्या; जानिए क्या है पूरा मामला

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के छपरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुरा गांव की है, जो शुक्रवार रात को घटी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बाइक सवार 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों मृतक मशरक के कवलपुरा गांव निवासी बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान अशरफ और फारुख के रूप में की गयी है।

घटना की जानकारी शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने प्रशासन को दी। प्रथमदृष्ट्या मामला जुए को लेकर हुए विवाद का माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने छानबीन के दौरान मौके से एक बाइक और 2 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
बता दें कि मृतकों में कवलपुरा गांव के ईद मोहम्मद के पुत्र फारुक और सकारीद मोहम्मद का पुत्र अशरफ शामिल हैं, जिनकी उम्र 25 साल के आसपास की है। वहीं, इलाके में एक साथ 2 शव मिलने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। 

घटना के संबंध में बताया गया कि एक युवक को सिर पर और दूसरे युवक के दोनों हाथों को पीछे बांध कर सीने में गोली मारी गई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही SDPO एकमा राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर किरण शंकर और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

Tags - Chhapra Double Murder 2 Youths Shot Dead Crime News Bihar News Latest News Breaking News