logo

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली Z+ सिक्योरिटी 

vijay_samarat.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के दोनों डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा अब Z+ सिक्योरिटी में रहेंगे। बता दें कि इससे पहले दोनों के पास Y+ सिक्योरिटी थी। मालूम हो कि, जेड प्लस सर्वोच्च सुरक्षा घेरा माना जाता है। इस सुरक्षा घेरा में 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवानों की तैनाती होती है। इनका काम संबंधित व्यक्ति की 24 घंटे सुरक्षा करनी होती है।


28 जनवरी को नीतीश ने बीजेपी के साथ बनाई सरकार
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदला है। 28 जनवरी 2024 को उन्होंने महागठबंधन का दामन तोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया। उन्होंने 28 जनवरी की सुबह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा और सरकार गिराने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद दोपहर में वो एक बार फिर राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी के समर्थन पत्र के साथ सरकार बनाने के दावा पेश किया। इसके बाद शाम करीब 5 बजे उन्होंने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया। नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने शपथ लिया। साथ ही श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, संतोष कुमार समन, सुमित कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी और प्रेम कुमार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया। समीकरण की बात करें तो नीतीश कुमार के साथ जनता दल (यू) के 3, बीजेपी के 3, हम पार्टी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक ने शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह में बिहार बीजेपी और जेडीयू के तमाम नेता मौजूद रहें। 


क्या होता है जेड प्लस सुरक्षा 
बता दें कि, जेड प्लस श्रेणी वीवीआईपी को दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे नेताओं को यह सुरक्षा मिली हुई है। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो तैनात होते हैं। ये जवान हर तरह से ट्रेंड होते हैं। सुरक्षा में तैनात जवान किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इनके पास मॉर्डन टेकनॉलजी के हथियार होते हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार, सरकार के स्तर पर सहमति बनने के बाद दोनों को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की जानकारी फोन पर आईजी (सुरक्षा) विनय कुमार ने दी है। गृह विभाग के स्तर से इससे संबंधित अधिसूचना आज यानी बुधवार को जारी होने की संभावना है। मालूम हो कि सीएम नीतीश के दल बदलने के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री बने हैं। 
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\