द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के नेता पशुपति पारस ने नरेंद्र मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कल 19 जनवरी को बिहार में एनडीए दलों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की घोषणा हो चुकी है। इसमें पशुपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गयी है। इसके बाद से ये अटकलें तेज हो गयी थीं कि पशुपति कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। आज मोदी कैबिनेट से इस्तीफा के बाद इस बात की पुष्टि हो गयी। माना जा रहा है कि एनडीए छोड़ने के बाद महागठबंधन में शामिल हो सकते हैँ। हालांकि इस बात के संकेत पशुपति पहले भी दे सकते हैं। सीट बंटवारे से पहले उन्होंने कहा था कि उनके पास औऱ भी विकल्प हैं।
एनडीए में इस तरह हुआ है सीटों का बंटवारा
गौरतलब है कि बिहार में NDA में शामिल पार्टियों के बीच लोकसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है। मिली खबर के मुताबिक बीजेपी 17 और जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसी के साथ चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को 5 सीटें, जीतनराम मांझी की हम पार्ट को एक सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक सीट मिली है। सभी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर इस फार्मूले पर सहमति बन गय है। कहा जा सकता है कि बिहार में एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर लंबे समय से चली आ रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
क्या कहा पशुपति पारस ने
बंटवारे को लेकर सबसे अधिक चौंकाने वाली खबर ये रही कि पशुपति पारस के खाते में एक भी सीट नहीं आयी। दरअसल कुछ दिनों पहले ही वे पारस ने सीटों के बंटवारे पर असहमति जतायी थी। उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर मीडिया में कुछ सख्त बयान दिये थे औऱ कहा था कि उनके पास और भी विकल्प हैं। माना जा रहा है कि उनके इसी बयान से खफा होकर उनको सीट बंटवारे से अलग रखा गया है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -
https://chat।whatsapp।com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn