logo

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने राबड़ी आवास में फहराया तिरंगा, तेज प्रताप ने तेजस्वी के आवास पर किया ध्वजारोहण

3454.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर बिहार सहित पूरे देश में उल्लास का माहौल है। इस शुभ अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना स्थित अणे मार्ग पर तिरंगा फहराया। वहीं, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दिन की खास बात ये रही कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर झंडा फहराने का जिम्मा उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने संभाला। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष इस समय पटना में नहीं हैं, इस कारण तेजप्रताप यादव ने उनकी जगह पर तिरंगा फहराया। बता दें कि 76वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश उत्सव के रूप में मना रहा है। इसमें हर कोई अपनी-अपनी तरह से देश की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान कर रहा है।

Tags - 76th Republic Day RJD supremo Lalu Yadav Rabri Awas Tej Pratap Yadav Bihar News Latest News Breaking News