logo

बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए बनेंगे आवासीय परिसर, जानिए किन्हें मिलेगा इसका लाभ

ू7हू.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भागलपुर जिले के प्रखंड और अंचल कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अब उन्हें अपने-अपने मुख्यालय में ही रहना होगा। इससे कार्यालय आने-जाने में होने वाली समय की बचत होगी। साथ ही प्रशासनिक कार्यों में अधिक दक्षता आएगी। इसके लिए प्रखंड और अंचल कार्यालयों के साथ-साथ आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है।यहां होगा आवासीय परिसर का निर्माण
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत एक दर्जन से अधिक प्रखंड और अंचल कार्यालयों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं का जिम्मा भागलपुर भवन प्रमंडल को सौंपा गया है। पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया, सन्हौला, गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर और इस्माइलपुर जैसे प्रमुख स्थानों पर प्रखंड और अंचल कार्यालयों के साथ-साथ आवासीय परिसर का निर्माण होगा।कई जगहों पर मिली प्रशासनिक स्वीकृति
बताया गया है कि अधिकारियों द्वारा भेजे गए पत्र में जानकारी दी गई है कि गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर और इस्माइलपुर में निर्माण कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। हर प्रखंड के लिए करीब 30 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों जैसे पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया और सन्हौला में जर्जर भवनों के स्थान पर नए भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए 16 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त है। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परियोजना अगले साल तक पूरी हो सकती है। इससे न केवल कर्मचारियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि कार्य की गति और गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
 

Tags - Bhagalpur Residential Complex Government Employees Block and Zonal Offices Bihar News Latest News Breaking News