logo

प्रदर्शन : NTPC और CBT-2 की परीक्षा पर लगी रोक, गया में अभ्यर्थियों ने ट्रेन को किया आग के हवाले

d0d6d9df-5069-4a66-9835-c8f43b45309d.jpg

पटना: 

रेल मंत्रालय ने एनटीपीसी (गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी) और सीबीटी ग्रेड-2 परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। रेल मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा है कि उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक समिति का गठन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये समिति जांच के बाद रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसके आधार पर आगे का फैसला किया जायेगा। 

बिहार और यूपी में जारी है प्रदर्शनकारी
इस बीच एनटीपीसी परीक्षा में धांधली और गड़बड़ी की शिकायत को लेकर बिहार और यूपी में आक्रोशित अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। बिहार के गया जिले में एक ट्रेन में आग लगा दी गई। रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने कहा कि मैं छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे कानून को हाथ में ना लें। हम उनके द्वारा उठाई गई शिकायतों और चिंताओं को लेकर गंभीर हैं और समाधान का प्रयास करेंगे। 

रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष को दिया निर्देश
रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे आक्रोशित अभ्यर्थियों की चिंता सुने। उनकी शिकायतों तथा चिंताओं को संकलित करें। इसके लिए एक ईमेल भी दिया गया है।

रेल मंत्री ने कहा कि जो कमिटी गठित की गई है, वो देश के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी, अभ्यर्थियों की शिकायत सुनेगी और अपनी रिपोर्ट देगी। गौरतलब है कि रेलवे परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना हुई है। ये चिंताजनक है। 

गया में अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगाई आग
इस बीच अभ्यर्थियों ने कहा कि सीबीटी-2 की परीक्षा अधिसूचित नहीं की गई थी। 2019 में अधिसूचित रेलवे परीक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोगों की मांग है कि सीबीटी-2 की परीक्षा रद्द की जाये या दोबारा परिणाम जारी किया जाये। गया में ट्रेन को जलाने की घटना पर गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने ट्रेन में आग लगा दी। कुछ की पहचान कर ली गई है।