logo

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा आज, ट्रेन से आएंगे बेतिया; ROB का करेंगे उद्घाटन

r4t4ergt.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। यह उनका रेल मंत्री के रूप में पहला बिहार दौरा होगा। मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान वे बेतिया में रोड ओवर बिज्र (ROB) का उद्घाटन करेंगे। बताया गया कि रेल मंत्री भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल के निमंत्रण पर प्रदेश आ रहे हैं। इस बीच वे सभी स्थानीय सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। उनकी इस यात्रा की खास बात कि रेल मंत्री इस दौरान ट्रेन में सवार होकर पहले बेतिया और फिर पटना आएंगे।ट्रेन से बेतिया पहुंचेंगे रेल मंत्री
बताया जा रहा है कि अश्विनी वैष्णव गोरखपुर तक विमान से आएंगे। इसके बाद वहां से वे ट्रेन में सफर करते हुए बेतिया पहुंचेंगे। इस दौरान बेतिया में दोपहर 2 बजे कुमारबाग और बेतिया स्टेशन के बीच नवनिर्मित ROB का लोकार्पण किया जाएगा, जो शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए करीब 103 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के बीच समपार संख्या 02 पर ROB  का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही बेतिया-लौरिया और मैनाटांड-नरकटियागंज लेन का निर्माण भी किया गया है। 

पीएम बेतिया-लौरिया लेन का उद्घाटन
मालूम हो कि पिछले साल मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया-लौरिया लेन का उद्घाटन किया था। मैनाटांड तथा नरकटियागंज लेन को मई 2024 में चालू किया गया था। इस ROB  के उद्घाटन से बेतिया शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और यातायात का संचालन भी सुगम व तेज होगा। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री के साथ केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी, सांसद डॉ संजय जायसवाल, सुनील कुमार समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद रहेंगे। 

वहीं, रेल मंत्री के दौरे को लेकर संजय जायसवाल ने बताया कि वे तिरहुत और दरभंगा के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। फिर बेतिया से ट्रेन के जरिए पटना जाएंगे। इस यात्रा में वे विंडो ट्रेलिंग (ट्रेन से निरीक्षण) करेंगे। इसके बाद पटना से रेल मंत्री दिल्ली के लिए रात 9:00 बजे विमान के माध्यम से रवाना होंगे। उनके दौरे के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।

Tags - Bettiah Railway Minister Ashwini Vaishnaw Bihar Visit Inauguration of ROB Bihar News Latest News Breaking News