logo

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़ाने की तैयारी, मुजफ्फरपुर को मिलेंगी चार नई ट्रेनें 

vandey_भारत.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या जल्द ही बढ़ सकती है। मुजफ्फरपुर से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन संभव हो सकता है। रेलवे ने इसके लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किन रूटों पर ये हाई-स्पीड ट्रेनें चलेंगी। मुजफ्फरपुर जंक्शन से चार वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के बारे में रेलवे ने गंभीरता से काम शुरू कर दिया है।
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) ने सोनपुर मंडल को स्टेशन स्तर पर फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा है। इस रिपोर्ट के माध्यम से यह आंकलन किया जाएगा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन व्यावसायिक दृष्टि से कितना सफल हो सकता है। मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी और वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। अब रेलवे बोर्ड ने इस पर काम तेज़ी से शुरू करते हुए फिजीबिलिटी रिपोर्ट मंगाई है।
इस रिपोर्ट को 15 दिनों के भीतर तैयार कर मुख्यालय भेजने की योजना है। इसके लिए स्टेशन के वाणिज्य और ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी यात्रियों से राय लेकर आंकड़े जुटा रहे हैं। यदि यह रिपोर्ट सकारात्मक रही, तो बिहार को जल्द ही और हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल सकती है।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTBIHARTRAINVANDEYBHARATNEWTRAIN