logo

बिहार में PM मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, पार्टी नेताओं ने की अहम बैठक

adeswd.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बिहार की धरती से ही 'किसान सम्मान निधि योजना' की 19वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को भागलपुर टाउन हॉल में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बताया जा रहा है कि इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने की। बैठक में भाजपा संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री संतोष सिंह, जनक राम, सुरेन्द्र मेहता, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल और भागलपुर समेत 13 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, और कोर कमिटी के सदस्य मौजूद थे।प्रधानमंत्री ने रखा किसानों के हितों का ध्यान
वहीं, बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर हवाई अड्डे के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें 5 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे, जिनमें क्षेत्र के किसान भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि NDA सरकार के लिए किसानों का कल्याण हमेशा प्राथमिकता रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा किसानों के हितों को ध्यान में रखा है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सभा में किसानों की समृद्धि और आमदनी को लेकर चर्चा करेंगे।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रवक्ता प्रीति शेखर, भागलपुर के जिला अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर भागलपुर सहित पूरे बिहार में एक उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

Tags - Bhagalpur BJP’s Preparations PM Modi’s Visit Bihar News Latest News Breaking News