logo

प्रशांत किशोर का RJD पर तीखा हमला, माई-बहिन मान योजना को बताया फेल

juytu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पटना में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने RJD  पर तीखा हमला किया है। इस दौरान उन्होंने RJD  द्वारा हाल ही में शुरू की गई 'माई-बहिन मान योजना' पर प्रहार किया है। किशोर ने कहा कि RJD की तरह जन सुराज जनता से झूठे वादे नहीं करता और न ही कभी करेगा। RJD ने जो वादा किया है, उसके तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। किशोर ने उदाहरण देते हुए बताया कि बिहार में करीब 6 करोड़ महिलाएं हैं। ऐसे में अगर हर महिला को प्रति माह 2500 रुपये दिए जाते हैं, तो एक साल में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि इतनी बड़ी राशि कहां से आएगी?वहीं, किशोर ने आगे कहा कि यह साफ है कि जब RJD  ने यह वादा किया था, उसी दिन उन्होंने यह भी बता दिया था कि यह वादा कभी पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जन सुराज कभी भी ऐसे वादे नहीं करेगा, जो वह पूरा न कर सके। उनका कहना था कि हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिनको हम पूरी तरह से पूरा करने की क्षमता रखते हैं। इन वादों के लिए हम पहले गहन अध्ययन करेंगे ताकि जनता को यह समझ में आ सके कि हम वादों को कैसे निभाएंगे।

Tags - Jan Suraaj Party Prashant Kishore RJD Mai Bahin Maan scheme Bihar News Latest News Breaking News