logo

प्रशांत किशोर ने कहा- राज्य में बदलाव के लिए विचार के साथ व्यावहारिक कदम भी आवश्यक

78_6u8i6.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने हाल में एक बयान में कहा कि बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग बदलाव की इच्छा रखते हैं। साथ ही आने वाले समय में अधिकांश लोग जन सुराज से जुड़ेंगे। उनके अनुसार प्रदेश की जनता अब लालू, नीतीश और भाजपा की सरकारों से थक चुकी है। ऐसे में जनता बदलाव की तलाश में है। वे यह मानते हैं कि जन सुराज के विचार, परिकल्पना और संरचना को जनता समझेगी और इससे जुड़कर राज्य में सच्चे बदलाव के लिए काम करेगी।प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में बदलाव के लिए केवल विचार ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक कदमों की आवश्यकता है। उनका यह भी कहना है कि बिहार में शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक जीवन की सुविधाएं प्रदान करने के लिए जन सुराज का गठन हुआ है। वे यह चाहते हैं कि बिहार में किसी को भी उसके राज्य की वजह से अपमानित नहीं किया जाए। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। पीके ने यह भी स्पष्ट किया कि बदलाव का यह आंदोलन सिर्फ एक राजनीतिक मोर्चा नहीं है। बल्कि एक व्यापक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की दिशा में एक ठोस कदम है। उनका उद्देश्य है कि राज्य में हर व्यक्ति को बेहतर शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक जीवन का अवसर मिले। प्रशांत किशोर के अनुसार जब जनता को जन सुराज के प्रयासों की पूरी जानकारी मिलेगी। तो बदलाव की चाहत रखने वाले लोग इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। 

Tags - Jan Suraaj Party Prashant Kishore Statement People want Change Bihar News Latest News Breaking News