logo

प्रशांत किशोर का लालू यादव पर पलटवार, बोले - पलायन रोकने की योजना सिर्फ जन सुराज के पास

pk6.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में पलायन को लेकर नेता प्रतिपक्ष लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि 40 साल राजनीति करने के बाद आज लालू यादव को पलायन की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि लालू जी ने केवल यह बयान दिया कि पलायन रोका जाएगा, लेकिन यह नहीं बताया कि इसे कैसे रोका जाएगा। 

जन सुराज ने किए हैं 5 वादे
पीके ने कहा कि जन सुराज ने जो 5 वादे किए हैं, उनका गहन अध्ययन पहले ही किया गया है। हम यह कहते हैं कि हम पलायन रोकेंगे। हमारे पास तर्क है कि हम इसे कैसे करेंगे। बिहार से बाहर जा रही पूंजी के पलायन को रोका जाएगा, जिससे धीरे-धीरे बुद्धि और श्रम का पलायन भी रुक जाएगा।स्पष्ट हैं हमारे वादे
उन्होंने आगे कहा, "हमारे वादे स्पष्ट हैं। जिस दिन बिहार में पलायन रुक जाएगा, वह राज्य के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा। जन सुराज वही वादे करता है, जिसे हम पूरा कर सकते हैं, चाहे हम चुनाव जीतें या हारें। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे, जिन्हें हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे।" किशोर ने यह भी कहा कि जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है जो बड़े-बड़े वादे तो करती हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाती। जन सुराज जनता को बताएगा कि वादे को पूरा करने के लिए हमारे पास क्या योजना है। कैसे हम इसे सफल बनाएंगे।

Tags - Prashant Kishore Jan Suraaj Party Lalu Yadav Bihar News Latest News Breaking News