logo

प्रशांत किशोर का लालू यादव पर तंज, कहा- RJD प्रमुख से सीखें बच्चों की चिंता करना 

pkk.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर जमकर तंज कसा है। PK ने लालू यादव को उदाहरण के रूप में पेश करते हुए कहा कि अगर किसी से बच्चों की चिंता करना सीखा जा सकता है, तो वह लालू यादव हैं। प्रशांत किशोर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव का बेटा 9वीं कक्षा भी पास नहीं कर सका, फिर भी लालू जी चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा (मुख्यमंत्री) बन जाए। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं लालू यादव की आलोचना नहीं कर रहा हूं, बल्कि उनकी तारीफ कर रहा हूं। वह इतने अच्छे पिता हैं कि उनका बेटा शिक्षा में पीछे है, फिर भी राजद नेता का सपना है कि उनका बेटा बिहार का 'राजा' बने।" वहीं, उन्होंने बिहार के आम लोगों की स्थिति का भी जिक्र किया। 
किशोर ने कहा कि राज्य के कई बच्चे जिन्होंने BA और MA जैसी डिग्रियां हासिल की हैं, फिर भी वे बेरोजगार हैं और इस पर उनकी कोई चिंता नहीं। PK ने यह भी कहा कि आम लोग आज भी जाति और धर्म के मुद्दों में उलझे हुए हैं। उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता कम है।

Tags - Jan Suraaj Party Prashant Kishor Taunts Lalu Yadav Bihar News Latest News Breaking News