logo

अररिया में ASI की मौत से हड़कंप, अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर किया गया था हमला

ararisa.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के अररिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गांव में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम पर हुए इस हमले में एक ASI की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को अपराधियों को पकड़ने के लिए लक्ष्मीपुर गांव भेजा गया था। मगर यहां लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में फुलकाहा थाना के ASI राजीव कुमार की जान चली गई। अपराधी की गिरफ्तारी से उग्र ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ASI को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, वारदात के बाद मृत ASI का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया।

अपराधी की गिरफ्तारी से उग्र हुए ग्रामीण

घटना की जानकारी देते हुए अररिया SP ने बताया कि पुलिस और आरोपियों के बीच धक्का-मुक्की के दौरान ASI राजीव कुमार की मौत हो गई। बताया गया कि पुलिस ने नरपतगंज में एक अपराधी को गिरफ्तारी करने के लिए घेराबंदी की थी। यह एक फरार अपराधी था, जिसके बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह एक समारोह में भाग लेने अपने गांव आया हुआ है। ऐसे में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ASI की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags - Araria Attack on Police Team ASI Died Police Investigation Crime News Bihar News