logo

24 फरवरी को भागलपुर में PM मोदी की रैली, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव 

y6t.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी भागलपुर के लोगों को कई सौगातें देने वाले हैं। इसके साथ ही वे 24 फरवरी को भागलपुर में रैली भी करेंगे। ऐसे में उनकी रैली को लेकर भागलपुर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही पीएम की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता व्यवस्था किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने शहर का ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके तहत रैली वाले दिन शहर के कई प्रमुख रास्तों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध होगा। यह व्यवस्था पीएम के कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी, जो सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी।

ये हैं वाहन प्रतिबंधित मार्ग
- कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक।
- मनाली चौक से तिलकामांझी चौक।
- तिलकामांझी चौक से जीरो माइल होते हुए ट्रिपल आईटी कॉलेज गेट।
- वंशीटीकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार।
- महिंद्रा शोरूम से जबाड़ीपुर मोड़ तक और कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा।

क्या होगी पार्किंग की व्यवस्था
वहीं, इस दौरान सीएमएस स्कूल, जिला स्कूल, लाजपत पार्क और अन्य प्रमुख स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जिले से बाहर से आने वाले वाहनों के लिए महिला ITI कॉलेज के पास और अन्य स्थानों पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है।कई अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी रहेगी रोक
इसके अलावा रैली वाले दिन विक्रमशिला पुल पर वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। साथ ही नवगछिया, बांका, जमुई और अन्य इलाकों से आने वाले बड़े वाहनों को कई जगहों पर रोका जाएगा।

छोटे वाहन और व्यक्तिगत कार्य के लिए
बताया गया कि व्यक्तिगत कार्य के लिए आने वाले वाहन खास मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। इन खास रूट्स पर चलने वाले छोटे वाहन जैसे विक्रमशिला पुल से आने वाले वाहन, मायागंज, तिलकामांझी और अन्य स्थानों तक जा सकेंगे। वहीं, इस दौरान जिले के अधिकारियों और थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से किया जाए। ताकि रैली के दौरान कोई असुविधा न हो।

Tags - Bhagalpur PM Narendra Modi Rally Change in Traffic Bihar News Latest News Breaking News