logo

PM मोदी की बिहार को बड़ी सौगात, कल करेंगे दरभंगा में AIIMS का शिलान्यास

pMSAHAB.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा को कल एक तोहफा देंगे। दरभंगा के शोभन बाईपास के पास बलिया मौजे के पंचोभ में बिहार के दूसरे एम्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे।  इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। करीब एक दशक के संघर्ष के बाद दरभंगा में एम्स का शिलान्यास बुधवार को होने वाला है।बिहार में दूसरे aiims के निर्माण की घोषणा नरेंद्र मोदी के पहले ही कार्यकाल में की गई थी। नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल 2015-16 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ही दरभंगा में नए एम्स के निर्माण की घोषणा की थी। 2 वर्षों के बाद केंद्र की सरकार ने दरभंगा में एम्स बनने के लिए बिहार सरकार ने फोरलेन कनेक्टिविटी के साथ करीब 200 एकड़ का दो-तीन विकल्प मांगा।सरकार के बदलने के बाद एम्स बनने  की जगह भी बदल गई। दरभंगा के शोभन बाईपास के नजदीक पंचोभ के बलिया मौजे में 187 एकड़ जमीन पर राज्य का दूसरा एम्स बनेगा। 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन जब बिहार में महागठबंधन सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने 2023 में स्थान बदल दिया। पहले दरभंगा के अशोक पेपर मिल परिसर में एम्स बनने की चर्चा हुई। फिर बाद में महागठबंधन की सरकार ने दरभंगा की शोभन एकमी बाईपास के पास पंचोभ स्थित बलिया मौजे में नए एम्स का स्थल चुना गया।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARAIIMSDARBHNGAPMMODIInauguration