logo

बड़ी खबर : 12 जुलाई को बिहार दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, शताब्दी स्मृति स्तंभ का करेंगे लोकार्पण

modi1.jpg

पटना:
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जल्द बिहार के दौरे पर आने वाले है। प्रधानमंत्री विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण में के लिए पटना आने वाले हैं। जिसकी तैयारियां सरकार द्वारा जोरों से चल रहा है। बता दें कि बिहार विधान सभा में बने शताब्दी स्थिति स्तंभ का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था और अब उसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

12 जुलाई को बिहार दौरे पर आ सकते हैं
बता दें कि आज विधानसभा मानसून सत्र का आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में पहुंचे और उन्हें इस बात की जानकारी दी कि पीएम मोदी 12 जुलाई को बिहार दौरे पर आ सकते हैं। जिसके बाद पीएम के आने की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई।

भवन निर्माण विभाग को निर्देश जारी
भवन निर्माण विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि 12 जुलाई के पहले जो भी निर्माण कार्य बिहार विधानसभा में चल रहा है उसे किसी भी कीमत पर पूरा कर लिया जाए। भवन निर्माण विभाग के साथ विधान सभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। इसमें पटना के डीएम और सीनियर एसपी सहित अन्य अधिकारी इसमें मौजूद रहे।