logo

Patna : राजनीतिक दलों द्वारा बुलाए गए बंद में भाग ना लें छात्र, रेलवे ने मान ली है आपकी मांग: खान सर

c1045d20-0ca9-4394-90c8-bacc01009f6f2.jpg

पटना: 

खान सर ने छात्रों के नाम वीडियो जारी किया है। कहा कि छात्र बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा बुलाए गए बंद में हिस्सा ना लें। उन्होंने कहा कि रेलवे ने आपकी मांग मान ली है। अब प्रदर्शन में शामिल ना हों। गौरतलब है कि खान सर के खिलाफ छात्रों को हिंसा के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार सुबह उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर छात्रों से प्रोटेस्ट में हिस्सा ना लेने की अपील की। इस बीच बिहार के कई जिलों में राजनीतिक दलों का प्रदर्शन जारी है। 

वीडियो में क्या कहते दिखे हैं खान सर! 
वीडियो में खान सर कहते दिख रहे हैं कि रेलवे ने आपकी मांग मान ली। ये भी कहा है कि वन स्टूडेंट वन रिजल्ट जारी किया जाएगा। 20 गुना से ज्यादा रिजल्ट दिया जाएगा। आपकी लड़ाई में हम खड़े हैं। आप लोग प्रोटेस्ट मत कीजिए। आपके प्रोटेस्ट में कोई दूसरा घुस कर हिंसा फैलाता है। गया में ट्रेन में आग लगा दी गई। क्या कोई स्टूडेंट ट्रेन जला सकता है। गौरललब है कि एनटीपीसी परीक्षा में कथित गड़बड़ी के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। 

पत्रकारनगर में दर्ज किया गया है मामला
गौरतलब है कि खान सर के खिलाफ राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में दावा किया गया है कि पकड़े गए छात्रों ने ही खान सर का नाम लिया। इसके अलावा छात्रों ने एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर और गोपाल वर्मा सर को नामजद किया है। प्राथमिकी में कुल 400 अज्ञात छात्रों को भी आरोपी बनाया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने सोशल मीडिया में जारी वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। 

एनटीपीसी परिणाम में गड़बड़ी का आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाकर आकोशित अभ्यर्थियों ने 24 जनवरी को प्रदर्शन शुरू किया था। इसका सबसे व्यापक प्रभाव बिहार में दिखा। गया में रेल के डिब्बों में आग लगा दी गई। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने प्रेस-कांफ्रेंस कर छात्रों से सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने की अपील की। पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। कहा कि उनकी मांगों पर विचार होगा।