द फॉलोअप डेस्क
बिहार में कालका मेल को लेकर यात्रियों का गुस्सा खुलकर सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, गया जंक्शन पर मंगलवार की सुबह हावड़ा से नई दिल्ली जा रही कालका मेल में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि यात्री ट्रेन के दरवाजे खुलने का इंतजार करते हुए आक्रोशित हो गए। दरवाजे न खुलने की वजह से यात्रियों में नाराजगी फैल गई और हालात बेकाबू हो गए। ऐसे में नाराज यात्रियों ने कालका मेल के एसी कोच का शीशा तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि कई श्रद्धालु महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। वो लोग भी ट्रेन में सवार होने के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले, तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आक्रोशित यात्रियों ने एसी कोच के शीशे तोड़ डाले और इंजन के पास जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
इस वजह से करीब 45 मिनट तक गया स्टेशन पर बवाल चलता रहा। इस दौरान यात्री और स्टेशन के कर्मचारी स्थिति को संभालने की कोशिश करते नजर आए। इस पर आखिर में किसी तरह यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया गया।