logo

पप्पू यादव के पिता का हुआ निधन, कही ये भावुक बात 

pappu4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों  से पटना एम्स में भर्ती थे। 9 सितंबर को पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी। एक लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया। इसके बाद पूर्णिया सांसद ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्हों  लिखा है कि “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता,आदर्श, मेरे विचारकेन्द्र ,मेरे प्रेरणाश्रोत,मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे!”

83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस  
पप्पू यादव के पिता  चंद्र नारायण यादव 8 सितंबर को पटना स्थित एम्स में भर्ती हुए थे। इससे पहले भी वह 3 सितंबर को पूर्णिया के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे थे लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हे पटना एम्स लाया गया था। जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान 83 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।  
8 सितंबर को हुए थे एम्स में भर्ती 
बता दें कि पप्पू यादव के पिता एक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 3 सितंबर को पूर्णिया के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हे 8 सितंबर को पटना एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के द्वारा दी थी।

 

Tags - Pappuyadav purniya bihar purniyamp biharnews father