द फॉलोअप डेस्क
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार में आगामी कुछ दिनों के लिए खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
21 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, बांका, औरंगाबाद, गया, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल और अररिया में बारिश हो सकती है। इन जिलों में 13 अप्रैल की सुबह से लेकर दिन के 10 बजे तक मध्यम से तीव्र दर्जे की बारिश के साथ तेज आंधी और वज्रपात की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
5 जिलों में रेड अलर्ट जारी
समस्तीपुर, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय और खगड़िया के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश, मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। रेड अलर्ट का मतलब है कि मौसम बेहद खतरनाक हो सकता है, और इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
लगातार तीन दिन तक खराब रहेगा मौसम
13 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक राज्य के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, पटना और गया जैसे जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका बनी रहेगी।
वज्रपात से अब तक 64 मौतें
राज्य में वज्रपात के कारण अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज़्यादा 23 मौतें नालंदा में हुई हैं। इसके अलावा दरभंगा में 6, बेगूसराय में 5, भोजपुर में 5, मधुबनी और सहरसा में 4-4, जमुई, पटना और गया में 3-3, समस्तीपुर और औरंगाबाद में 2-2, जबकि अररिया, जहानाबाद, अरवल और मुजफ्फरपुर में 1-1 व्यक्ति की जान गई है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकलें और बिजली गिरने से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें।