logo

BPSC परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब बोर्ड को इंटरव्यू के नंबर कैंडिडेट को करना होगा एक्सप्लेन

bpsc.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में बदलाव किया गया है। अब से बोर्ड को इंटरव्यू में दिए गए नंबर को एक्सप्लेन करना होगा। यह जानकारी बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने दी। अतुल प्रसाद ने समझाते हुए कहा कि अगर अभ्यर्थियों को 30% से कम या फिर 80% से ज्यादा नंबर आता है तो इंटरव्यू बोर्ड को उस नंबर को एक्सप्लेन करना होगा। बता दें कि यह बदलाव सीएम नीतीश कुमार के सलाह के बाद किया गया है।


उन पाठ्यक्रम को लाएंगे जो प्रासंगिक है
आगे अतुल प्रसाद ने कहा कि 75वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा था कि हमारी शिक्षा व्यवस्था जॉब सीकर नहीं, जॉब गिवर्स की होनी चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अब यह फैसला लिया है कि अभी ऐसे कई पाठ्यक्रम हैं, जोकि सिर्फ सरकारी नौकरी और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए पढ़ाए जाते हैं। अब हमारी कोशिश यह रहेगी कि ऐसे पाठ्यक्रम को हम हटाएं। उन पाठ्यक्रम को लाएं, जो ज्यादा प्रासंगिक हैं और जिससे लोगों को ज्यादा रोजगार मिल सकता है।

संदेह हो तो जांच कीजिए- सीएम

बता दें कि बीपीएससी के 75 वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सीएम ने कहा था कि बीपीएससी में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं और पास होते हैं अगर मेंस में ज्यादा नंबर पाते हैं,तो इंटरव्यू में कम नंबर मिलता हैं? संदेह हो तो जांच कीजिए। मुख्यमंत्री के साला पर आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद में या बदलाव किया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT