logo

Bihar Budget 2025 : नीतीश सरकार का ऐलान, मिशन मौसम के तहत खर्च होंगे 2000 करोड़; बनेगा मौसम विज्ञान केंद्र 

789i890o98.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट को बिहार का अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया गया है। इसका कुल आकार 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये है। यह बजट पिछले साल के बजट से 38 हजार करोड़ रुपये अधिक है। बता दें कि बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि सरकार भागलपुर में एक नया मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करने जा रही है। इससे राज्य में मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए सरकार ने एक रोडमैप तैयार कर लिया है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा।

मिशन मौसम के तहत होगा विकास
इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि इस मौसम विज्ञान केंद्र को स्थापित करने के लिए सरकार ने 'मिशन मौसम' के तहत 2,000 करोड़ रुपये के खर्च की स्वीकृति प्राप्त की है। इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 15 सालों में बिहार सरकार ने मौसम पूर्वानुमान के लिए एक मजबूत कमांड सिस्टम और मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।बाढ़ का दिया उदाहरण
विधानसभा में वित्त मंत्री ने 2008 के बाढ़ का उदाहरण देते हुए बताया कि उस समय 2 लाख क्यूसेक पानी बिहार की कोसी और सहायक नदियों में आया था। इसके कारण मिथिला का बड़ा हिस्सा डूब गया था। हालांकि, 2024 में 6.5 लाख क्यूसेक पानी आने के बावजूद राज्य में बाढ़ से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। यह मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के सामूहिक प्रयासों का परिणाम था।

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि मौसम विज्ञान केंद्रों की संख्या में वृद्धि से न केवल मौसम पूर्वानुमान की सटीकता बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। बिहार सरकार ने अब तक मौसम पूर्वानुमान और आपदा प्रबंधन के लिए एक समग्र व्यवस्था स्थापित कर ली है, जो राज्य की सुरक्षा और विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

Tags - Bihar Budget 2025 Finance Minister Samrat Chaudhary Mission Mausam Bihar News Latest News Breaking News