पटना:
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Chief Minister Of Bihar) के रूप में शपथ लिया। इसके साथ ही तेजस्वी (Tejaswai Yadav) ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। पटना के राजभवन (Rajbhawan) में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेते ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
राबड़ी देवी भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रही मौजूद
इस दौरान महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे लेकिन बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं दिखा। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोनों नेताओं ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया जिसके बाद दोनों नेताओं को लोगों ने बधाई दी। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में लालू परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी मौजूद रहीं।