द फॉलोअप डेस्क
बिहारा के पूर्णिया जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां हिन्दुस्तान अखबार के फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव को मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने जानकारी दी कि बीती रात मृतक के पड़ोसी के बीच लड़ाई हो रही थी। इस पर देर रात निशांत यादव के पिता नीरज यादव झगड़े को सुलझाने के लिए नीलांबर को बुलाने के लिए घर आए। इसके बाद नीलांबर विवाद सुलझाने के लिए उनके साथ चले गए। लेकिन कुछ ही देर बाद जानकारी मिली कि वो घायल हालत में बेसुध पड़े हैं और उनके सिर के पीछे गहरी चोट लगी है। इसके कुछ देर बाद ही नीलांबर की मौत हो गई। वह रंगा थाना क्षेत्र के मरंगा के वार्ड- 7 में रहते थे।पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप
घटना को लेकर मृतक नीलांबर के भाई ने बताया कि पड़ोसी के घर में उसे बड़े भाई का जूता, बाल, ईंट और लाठी बिखरी मिली। जब तक वो वहां पहुंचा, तब तक भाई की मौत हो चुकी थी। इस बात का विरोध करने पर उन लोगों ने मुझ पर भी हमला किया। ऐसे में परिजनों ने पड़ोसी पर ही फोटो जर्नलिस्ट की हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में हाट थाना में हत्या का केस दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी निशांत यादव से पत्रकार नीलांबर यादव के परिजनों का पुराना विवाद चल रहा था। निशांत यादव ने एक साल पहले घर में घुसकर पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद मृतक ने घर में कैमरा लगवाया था। वहीं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी निशांत का पूरा परिवार फरार चल रहा है। फरार लोगों में निशांत यादव, उसके पिता नीरज यादव, पत्नी भवानी कुमारी, बहन रिचा कुमारी और स्वाति कुमारी शामिल हैं। हालांकि, इनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि मृत पत्रकार का एक 8 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है।