मोकामा:
मोकामा सीट पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) का जलवा कायम दिखा। मोकामा सीट पर RJD प्रत्याशी नीलम देवी को जीत (Neelam devi won th by election) मिली है। उन्हें कुल 76979 मत मिले हैं। वहीं उनकी प्रत्याशी सोनम देवी को 60402 मत मिले हैं। अनंत सिंह के घर पर जीत का जश्न शुरू हो चुका है। फिलहाल उनके जीत की औपचारिक घोषणा बाकी है।
हमें जनता पर विश्वास है
पटना स्थित उनके आवास पर महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठे नीलम देवी ने साफ-साफ कहना है कि जनता पर हमें विश्वास है कि उन्हें उन्होंने हमें वोट किया है। यही कारण है कि हमें यह जीत मिली है।
सुबह 8 बजे से हो रही थी वोटों की गिनती
बता दें कि मोकामा-गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से जारी थी। मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सेंट्रल पुलिस फोर्स (CRPF) की तैनाती की गई है। बता दें कि इन दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 52.3% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।