डेस्क:
केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में आज बंद बुलाया गया है। बिहार में विरोध प्रदर्शन लगातार 4 दिन से चल रहा है। पटना के मसौढ़ी (तारगेना) स्टेशन के पास पत्थरबाजी और फायरिंग हुई है। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन में तोड़फोड़ की है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया है। जिसपर काबू पाने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायर किए हैं।
कोचिंग की छुट्टी के लगा जमावड़ा, पुलिस पर 10-15 राउंड फायरिंग
जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी में सुबह 8 बजे कोचिंग से छुट्टी के बाद छात्र रेलवे स्टेशन पर जुटने लगे। छात्रों ने तोड़फोड़ करते हुए स्टेशन मास्टर के केबिन और बुकिंग काउंटर को फूंक दिया। खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर 10-15 राउंड की भी खबर है। फायरिंग के बचाव में पुलिस ने 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई हैं।
बिहार के 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद
बिहार सरकार के जारी आदेश के अनुसार 12 जिलों में कल इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन ,आज हालत को देखते हुए तीन जिलों को और सूची में शामिल किया गया है। अब कुल 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों ने भी आज छुट्टी रखी है। जहानाबाद के टेहटा बाजार में प्रदर्शनकारियों ने सुबह साढ़े 7 बजे पथराव के बाद ट्रक में आगजनी की है। सूचना मिलने पर पुलिस के अफसर पहुंचे, लेकिन तब तक प्रदर्शनकारी वहां से निकल चुके थे। इधर मुंगेर में भी प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। तारापुर बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ की। अब तक राज्य के अंदर कुल 31 FIR दर्ज हुई और 435 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।