डेस्क:
बिहार के छपरा जिले के MLC सच्चिदानंद राय (Satchidanand Rai) ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया (Write a post on facebook) है। जिसमें उनके साथ क्रिकेटर ईशान किशन (Ishaan Kishan) है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि सफर के दौरान बिहार के सारे खेलों पर एक दूसरों के विचार जानने और बिहार में खेलों को और कैसे सुधारा जा सकता है इसपर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि उनके गांव में 13 से 18 दिसंबर 2022 तक राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता (National Sub Junior Girls Handball Competition) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने ईशान को आने का आमंत्रण भी दिया है।
कोलकाता जाने के क्रम में मिले सच्चिदानंद राय और ईशान किशन
सच्चिदानंद राय ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि आज कोलकाता जाने के क्रम में बिहार के नवादा में जन्में भारतीय टीम के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी ओपनिंग बैट्समैन और विकेटकीपर ईशान किशन के साथ कोलकाता जाने के क्रम में पटना से कोलकाता की यात्रा एक साथ हुई। हम दोनों ने 1 घंटे तक बिहार के सारे खेलों पर एक दूसरों के विचार जाने और बिहार में खेलों को और कैसे सुधारा जा सकता है उस पर भी चर्चा की। मैंने उन्हें बताया कि किस तरह से हमारे गांव में संत जलेश्वर अकादमी के प्रागंण में हैंडबॉल खेल का प्रशिक्षण भी दिया जाता हैं और दिसंबर माह में 13 से 18 दिसंबर तक राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें भारत के 28 राज्यों के 30 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रही हैं। इस प्रतियोगिता में उन्हें आने के लिए मैंने उन्हें आमंत्रित भी किया ताकि खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो सकेगा।
ईशान किशन ने आने की दी स्वीकृति
इसके बात उन्हें यह भी लिखा है कि ईशान किशन ने इस बात पर उन्होंने अपनी स्वीकृति दी लेकिन उन्होंने बताया कि हम लोग का वैसा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं आएगा तो मैं इस प्रतियोगिता में आऊंगा। इस क्रम में मैंने उनको यह भी बोला की अगर वह मुझे वैसा कोई प्रतिभावान खिलाड़ी जो आर्थिक रूप से कमजोर हो और आप बताते हैं तो उसको हम आर्थिक रूप से भी मदद करेंगे ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करेंगे।
कौन है सच्चिदानंद राय
बता दें कि सच्चिदानंद राय ने MLC चुनाव में छपरा से राजद के सुधांशु रंजन को शिकस्त दिया था। IIT खड़कपुर से इंजीनियरिंग करने वाले सच्चिदानंद राय दर्जनों राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अपना सेवा दे चुके है। रियल एस्टेट सहित आईटी कंपनी के मालिक है।