logo

20 साल बाद मिली बिहार की लापता महिला, केरल में मांग रही थी भीख

ुााूो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मोतिहारी पुलिस ने एक 20 साल पुराने मामले को सुलझा लिया है, जिसमें आदापुर थाना क्षेत्र के बरेया टोला निवासी हरेंद्र महतो की पत्नी गीता देवी दो दशक पहले ट्रेन पकड़ने के दौरान लापता हो गई थी। पुलिस ने गीता देवी को केरल से बरामद कर लिया है।


एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर थाना अध्यक्ष धर्मबीर चौधरी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। गीता देवी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद केरल से सूचना मिली कि वहां एक महिला भीख मांगती दिखाई दे रही है, जो गीता देवी से मिलती-जुलती है। 


एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक टीम को केरल भेजा गया था, जहां से गीता देवी को बरामद कर मोतिहारी लाया गया। गीता देवी का परिवार बीस साल से उनकी तलाश में था, और जब वे उनसे मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवार के सदस्यों ने मोतिहारी पुलिस, एसपी स्वर्ण प्रभात और आदापुर थाना अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जिले के लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags - बिहार न्यूज बिहार की खबर बिहार अपडेट बिहार लेटेस्ट न्यूज बिहार रीसेंट न्यूज Bihar News Bihar Ki Khabar Bihar Update Bihar Latest News Bihar Recent News