logo

पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस पर उपद्रवियों ने किया पथराव, एसी बोगी के शीशे टूटे; 2 यात्री घायल

45ू34ू34.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार रात को पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। इस हमले में 2 यात्री घायल हो गए और ट्रेन के एसी बोगी (बी-3) का शीशा भी टूट गया। घटना पटना-गया रेलखंड पर स्थित तारेगना स्टेशन के पास हुई। ट्रेन पर अचानक हुई पथरबाजी से अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

टिकट चेकिंग को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, पथराव टिकट चेकिंग को लेकर RPF और कुछ युवकों के बीच हुए विवाद के बाद हुआ। इस दौरान घायल हुए लोगों में एक युवक प्रवीण कुमार और एक वृद्ध व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी पहचान जहानाबाद के निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने पथराव करने वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। उपद्रवियों की हो रही पहचान
वहीं, तारेगना रेलवे थाना अध्यक्ष ने बताया कि पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात स्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने घटना की सूचना दी। पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है। इनमें से कुछ जानकारी भी मिल चुकी है, जिसके आधार पर रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

जांच में क्या आया सामने
जानकारी हो कि जांच में सामने आया कि जैसे ही ट्रेन तारेगना स्टेशन से जहानाबाद के लिए रवाना हुई, पथराव शुरू हो गया। इस मामले में स्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने पूरी जानकारी दी है। बताया गया कि अब पटना-गया रेलखंड पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags - Patna-Singrauli Express Miscreants Stone Pelting 2 Passengers Injured Bihar News Latest News Breaking News