logo

पुरुष शिक्षक को मिला मैटरनिटी लीव, शिक्षा विभाग की गड़बड़ी से मचा हंगामा !

pregnant.jpg

पटना 

बिहार के शिक्षा विभाग में एक और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो सुर्खियों में है। विभाग के कई मुद्दे अक्सर चर्चा में रहते हैं, जैसे हाजिरी, अवकाश आदि, और कभी-कभी विभाग की खासी आलोचना भी होती है। इस बार हाजीपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सबको चौंका रहा है। यहां शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को गर्भवती घोषित करके उसे मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) दे दिया।
हाजीपुर के महुआ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को विभाग ने गलती से गर्भवती घोषित कर दिया। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल पर उनका नाम प्रेग्नेंट के रूप में दर्ज किया गया और छुट्टी मंजूर कर दी गई।
बता दें कि आमतौर पर यह लीव महिला शिक्षकों के लिए होती है, जब वे गर्भवती होती हैं और बच्चे को जन्म देने वाली होती हैं। लेकिन हाजीपुर में पुरुष शिक्षक को यह अवकाश मिलना वाकई एक विचित्र स्थिति है। शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर जितेंद्र कुमार सिंह के लिए यह छुट्टी दर्ज की गई, जो कि पूरी तरह से गलत था।
इस मामले पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने गलती स्वीकार की और बताया कि पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इस गलती को ठीक कर लिया जाएगा। पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव देने की यह चूक विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गई है।

Tags - Biharbiharnewsteacherpregnantschoolleave