logo

बिहार में बड़ा हादसा, 30 स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी; 10 लापता

bag.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी सामने आ रही है कि गुरुवार को बागमती नदी में बच्चों से भरी नाव पलट गई। घटना सुबह साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। यह हादसा गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद OP का है। जानकारी के मुताबिक नाव में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। 10 बच्चे लापता हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल जा रहे थे तभी नदी का बहाव तेज होने के चलते नाव पलट गई। पुलिस के साथ SDRF की टीम मौके पर पहुंची है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को नाव पर सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। नाव पर 30 से ज्यादा बच्चे थे। हादसे के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। जिस जगह ये हादसा हुआ है वहां के लोग कई सालों से पुल की मांग कर रहे हैं। बच्चे शॉर्टकट के चक्कर में ही नाव से ही स्कूल आना-जाना करते हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N