पटना:
जगन्नाथ रथ यात्रा इस बार 1 जुलाई यानि आज से शुरू होगी। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है। इस बार यह विशाल रथ यात्रा पटना के इस्कॉन मंदिर से भी निकाली जाएगी। यह रथ यात्रा दोपहर 2 बजे भ्रमण के लिए निकल चुका है और विभिन्न मार्गो से होते हुए शाम 5 बजे एक बार फिर से इस्कॉन मंदिर पहुंचेगा।
51 टन फूलों से सुसज्जित रथ
इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि कोलकाता और उड़ीसा से आए कलाकारों ने भगवान के रथ को तैयार किया है। 2 सालों बाद यह रथयात्रा निकाली जा रही है जिसे लेकर इस बार भव्य तैयारी की गई हैं। हाइड्रोलिक सिस्टम वाले रथ को 51 टन फूलों से सुसज्जित किया गया है। उस पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बहन के साथ विराजमान होंगे और शहर का भ्रमण करेंगे।
एग्जिबिशन रोड, डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेगा रथ
भगवान जगन्नाथ का रथ तारामंडल होते हुए डाकबंगला चौराहा जाएगी। उसके बाद रथ फ्रेजर रोड होते हुए गांधी मैदान फिर गांधी मैदान के दक्षिणी भाग से होते हुए एग्जिबिशन रोड, डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेगा। महावीर मंदिर दर्शन के बाद एक बार फिर से डाकबंगला होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंचेगा।