द फॉलोअप डेस्क
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में आज ED तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ करेगी। यह पूछताछ पटना स्थित ED दफ्तर में होने वाली है, जहां राबड़ी देवी पहले ही पहुंच चुकी हैं। ED के समन पर वे दफ्तर आईं। थोड़ी देर बाद ED की टीम से उनकी पूछताछ शुरू करेगी। इस दौरान राबड़ी देवी के साथ उनकी बेटी और पाटलिपुत्र की RJD सांसद मीसा भारती भी ED दफ्तर पहुंची हैं। वहीं, ED दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे हुए हैं, जो लालू परिवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा मामला लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़ा हुआ है, जिसमें ED ने लालू परिवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में आज दोपहर में ED की टीम तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ करेगी। जबकि कयास है कि कल ED पटना में लालू यादव से पूछताछ कर सकती है। इससे पहले 29 जनवरी को ED ने लालू यादव से 10 घंटे और 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
CBI ने लगाया ये आरोप
इस मामले में CBI का आरोप है कि 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी देने के बदले बड़े पैमाने पर भूमि और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई। इस दौरान लालू परिवार ने मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे क्षेत्रों में रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन और संपत्ति हासिल की। विशेष रूप से, बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से अधिक जमीन महज 26 लाख रुपए में प्राप्त की गई थी। जबकि उस समय सरकारी दर के हिसाब से उसकी कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। इन जमीनों की अधिकांश खरीदी कैश में की गई। ऐसे में आरोप है कि इस प्रक्रिया में कई नियमों का उल्लंघन हुआ। अब ED की टीम आज राबड़ी देवी और तेजप्रताप से तीखे सवाल करेगी, जिनके जवाब इस मामले की जांच को एक नया मोड़ दे सकते हैं।