द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में एक छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है। आरोप है कि इस छात्रा से दोस्ती कर उसके साथ युवक ने दुष्कर्म किया है। छात्रा की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पीड़िता के बयान पर कंकड़बाग रामलखन पथ के रहने वाले प्रियांशु सिंह राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गई।
छात्रा पटना के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर के मुताबिक पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच कराई है। उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है। बकौल थानेदार आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2024 के मार्च माह में पीड़िता और आरोपित के बीच में दोस्ती हुई थी।
पीड़िता के अनुसार आरोपित ने उसे अपने बीमार होने का हवाला देकर घर बुलाया। जब वह घर गई तो वहां सिर्फ प्रियांशु मौजूद था। उसने नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता को बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर किसी तरह वह अपने घर गई। इसके बाद आरोपित लगातार उसे धमकी देकर घर बुलाता था।