logo

अजब-गजब : नवजात के पेट में पल रहा था एक और बच्चा, मोतिहारी में सामने आया हैरान करने वाला मामला

fits_in_fitu.jpg

मोतिहारी:

बिहार के मोतिहारी जिला में प्रसव पीड़ा से कराहती एक महिला को अस्पताल ले जाया गया। वहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन डॉक्टर ये देखकर हैरान रह गए कि नवजात के पेट में एक भ्रूण पल रहा था। गौरतलब है कि ये मामला सामने आने के बाद डॉक्टर तो हैरान हैं ही, आसपास के लोग भी हैरत में पड़ गये हैं। मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

बच्चे के पेट में एक और बच्चा था
मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में 40 दिन का बच्चा इलाज के लिए भर्ती हुआ। बच्चे का पेट काफी फूला हुआ था। बच्चे का पेशाब भी रूका हुआ था। ऐसे में रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर तबरेज अजीज ने बच्चे के परिजनों से कुछ टेस्ट कराने को कहा। सीटी स्कैन कि रिपोर्ट में जो था जानकर लोग ङैरान रह गये। बच्चे के पेट में एक और बच्चा होने की बात पता चली।

 

मेडिकल की भाषा में इसे क्या कहते हैं
डॉक्टर ओमर तबरेज ने बताया कि मेडिकल की भाषा में इसे फिट्स इन फिटू यानी बच्चे के पेट में बच्चा नाम से जाना जाता है। ये दुर्लभ है। ये 5 लाख केस में से किसी एक में पाया जाता है। डॉक्टरों ने बचेचे की सर्जरी की और भ्रूण को निकाल दिया। बच्चा स्वस्थ है।