logo

दरभंगा : इस विश्वविद्यालय में राज्यपाल को ही बना दिया परीक्षार्थी, कुलसचिव भी हैं हैरान

darbhanga1.jpg

दरभंगा:
बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बिहार के राजयपाल फागु चौहान (Governor Fagu Chauhan) को ही अपने विश्वविद्यालय का परीक्षार्थी बना दिया है। महामहिम फागु चौहान को अपने यहां का परीक्षार्थी बनाते हुए स्नातक (पार्ट-3) के एमिट कार्ड (Admit Card of Graduation Part-3) पर उनकी तस्वीर लगाते हुए जारी कर दी गई है।

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव भी हैरान 
गर्वनर फागु चौहान का फोटो जारी किया हुआ एमिट कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही कॉलेज के कार्यप्रणाली पर भी लोग काफी सवाल उठा रहे हैं। वायरल एडमिट कार्ड की पुष्टि खुद यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डाक्टर मुश्ताक अहमद ने भी की है। कुलसचिव ने महामहिम फागु चौहान की तस्वीर एडमिट कार्ड पर चिपकाए जाने पर हैरानी जताते हुए यूनिवर्सिटी की  गलती स्वीकार की है लेकिन इसके लिए उन्होंने छात्रों और साइबर कैफे पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरा फार्म छात्र खुद भरते हैं, ऐसे में यह काम छात्रो का है, या फिर साइबर कैफे वालों की बदमाशी के कारण भी अक्सर होता है, जिससे यूनिवर्सिटी की बदनामी होती है।

भविष्य में ऐसी गलती न हो इसके लिए विचार विमर्श जारी
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डाक्टर मुश्ताक अहमद ने माना कि इसमें यूनिवर्सिटी की गलती है। साथ ही कहा कि ऐसी गलती भविष्य में न हो इसके लिए भी विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी से फॉम भरने वाले लाखों छात्र होते है सभी की फोटो ध्यान से देखना संभव नहीं है। लाखों एडमिट कार्ड एक साथ टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपलोड किये जाते हैं, जिसमें ऐसी खामियां कभी-कभी हो जाती हैं। इस मामले में उन्होंने बताया कि जिस छात्र के एडमिट कार्ड पर महामहिम की तस्वीर मिली है उस छात्र को नोटिस भेजकर कर बुलाया जाएगा और पूछताछ की जायेगी।