logo

बिहार में जहरीली शराब पीने से एक की गई जान, तो 2 ने गवाईं आंखों की रोशनी 

WhatsApp_Image_2024-10-16_at_3_40_42_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड की आशंका व्यक्त की जा रही है। मशरक के इब्राहिमपुर में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद कुछ लोगों को मशरक पीएचसी से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों बीमार लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। 
जहरीली शराब कांड की आशंका 
बताया जा रहा है कि मशरक के इब्राहिमपुर काइया टोला में शराब पीने से तीन लोग बीमार हो गए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम इस्लामउद्दीन है, जो लतीफ़ मियां का बेटा बताया जा रहा है।
एक आदमी की मौत, दो की आंखें बेकार 
इस घटना के सामने आने के बाद सादर अस्पताल अलर्ट मोड पर है और डॉक्टरों को सतर्क कर दिया गया। बता दें कि इब्राहिमपुर सीवान जिले का सीमावर्ती इलाका है। सभी बीमार लोग मजदूर तबके के हैं। शराब कहां से आयी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। लेकिन बीमार लोगों ने शराब पीने के बाद तबियत बिगड़ने की बात डॉक्टरों ने बताई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने भी जहरीले पदार्थ के सेवन करने के सिम्पटम पर इलाज शुरू कर दिया है। बता दें कि मशरक में शऱाब पीकर लोग पहले भी खतरे में पड़ चुके हैं।

Tags - Biharbiharnewsliqurcrimepostcrimenews