logo

बिहार में हमारी सरकार बनी तो 1 घंटे में शराब पर से प्रतिबंध हटा देंगे: प्रशांत किशोर 

prashant19.jpeg

पटना 

जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने आज मीडिया से एक बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार से एक घंटे में शराब पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि शराबबंदी का फैसला नीतीश कुमार की तरफ से एक ढकोसला है। अगर वो सत्ता में आए, तो इस प्रतिबंध को ख़त्म कर देंगे। प्रशांत ने कहा कि जनसुराज पार्टी की स्थापना से पहले किसी अलग तैयारी की जरूरत नहीं है। संगठन को मजबूत किया जा रहा है और लोगों से इसके लिए राय मांगी जा रही है। 

इधर, जानकारों ने कहा है प्रशांत किशोर का ये बयान चौकाने वाला नहीं है। अगर कुछ आंकड़ों को देखा जाये तो समझ में अवश्य आएगा कि प्रशांत किशोर के इस बयान के क्या मायने हैं। बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब पीने वाले उतनी ही शराब पी रहे हैं, उन्हें या तो उत्तर प्रदेश से मिल जा रही है या अन्य अगल बगल के राज्यों से। बस फर्क इतना है कि ब्लैक मार्केट बढ़ गई, सरकार का राजस्व कम हुआ। अपराध घटने के बजाय बढे ही हैं। 

Tags - Lift ban liquor Prashant Kishore Bihar Bihar News Bihar latest News Bihar News Update