द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद क हत्या में सजा मिलने के बाद आरजेडी नेता और पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला आज पटना जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उनको दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वहीं सरेंडर करने से पहले मुन्ना शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और भरोसा दिलाया कि वह हर मुश्किल वक्त में अपने लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रहूंगा जेल में दिखूंगा बंगले में
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए 55 वर्षीय मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वह भले ही उम्रकैद की सजा काटने के लिए जेल जा रहे हैं लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि भले ही मैं जेल में रहूँगा लेकिन आप लोगों से मेरी मुलाकात इसी बंगले में होगी। हर मुश्किल वक्त में मैं आपलोगों के साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा।
26 साल पहले हुआ था बृजबिहारी का मर्डर
13 जून 1998 को राबड़ी सरकार में मंत्री बृजबिहारी प्रसाद का मर्डर हुआ था। आईजीआईएमएस अस्पताल में उनको गोलियों से भून दिया गया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए यूपी का कुख्यात गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्ल खुद आया था। सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर को मुन्ना शुक्ला समेत दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी,जबकि पुर सांसद सुरजभान सिंह को राहत देते हुए बरी कर दिया। इससे पहले 2014 पटना हाईकोर्ट ने मुन्ना शुक्ला समेत 8 आरोपियों को बरी कर दिया था।