logo

पिकनिक मनाने मां बाप के साथ आए 2 मासूम भाइयों की नदी में डूबने से मौत

PICNIC.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धनबाद से पिकनिक मनाने आए  परिवार के 2 मासूम भाइयों की मौत शुक्रवार को गिरिडीह के धनवार के घोड़थंबा ओपी के हदहदवा नदी के गहरे पानी में डूबने से हो गया। दोनो मासूमों की मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया। जानकारी के अनुसार मासूम सगे भाई 12 वर्षीय विशाल कुमार और 7 वर्षीय विक्रम अपने पिता गिरधारी साहू समेत पूरे परिवार के साथ अपने घर धनबाद जिला से गिरिडीह के धनवार के घोड़थंबा ओपी के हदहदवा नदी पहुंचा थे। पूरा परिवार नदी तट पर पिकनिक मनाने में मशगूल था। इस दौरान दोनों मासूम विक्रम और विशाल कब नदी नहाने चले गए और नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए। इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। लेकिन जब दोनों बच्चे ने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया तो पिता समेत पूरा परिवार दोनों को नदी से बाहर निकालने के लिए दौड़ा। लेकिन तब तक दोनों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर बच्चों के शव को नदी से निकालने में जुट गए। और काफी मसक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया। वहीं घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Death due to drowning 2 deaths