द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भोजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक किन्नर को अपना दिल दे बैठा और उस से ब्याह रचा ली। जब यह बात उसकी पत्नी को पता चली तो उसे गहरा सदमा लगा। पत्नी अपने पति के इस करतूत को बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या करने की नियत से जहर खा लिया। महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर है। महिला 4 माह की गर्भवती है।
घर नहीं आता है पति
मामला भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र का है। पति का नाम मधु कुमार गुप्ता है। वहीं पत्नी का नाम रानी देवी है। पत्नी ने अधिकारियों के सामने कहा कि पति उसकी देखरेख नहीं करता है। । उसने बताया कि साल 2020 में उसकी शादी मधु से हुई थी। उसका पति पटना में रहकर बस चलाता था। इस दौरान उसे एक किन्नर से प्यार हो गया। फिर उसने उससे शादी कर ली। घर बुलाने पर पति घर नहीं आता था। इतना ही नहीं धीरे-धीरे उसे खर्च देना भी बंद कर दिया। रानी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि जहर खाने से 2 दिन पहले उसने अपने पति से पैसे मांगे थे। जिसके बाद मधु ने उसके साथ मारपीट की थी। पैसे मांगने पर पति अक्सर उससे कहता है मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है। तुम जाओ जहर खा कर मर जाओ। इसी बात पर गुस्से में आ कर जहर खा ली।
किन्नर ने बचाई थी जान
वहीं पति ने बताया कि पटना में एक उसका बस एक्सीडेंट हो गया था। तब किन्नर ने उसकी जान बचाई थी और 90 हजार रुपए देकर आर्थिक तौर पर भी उसकी मदद की थी। ठीक हो जाने के बाद वह किन्नर के पास गया। तब किन्नर ने कहा कि मुझे पैसे नहीं चाहिए। मेरा कोई नहीं है। तुम मेरे पास ही रहो। मधु ने बताया कि किन्नर की बात सुनकर उससे शादी कर ली और पटना में एक मिठाई की दुकान खोल ली। उसने आगे बताया कि जब मैं मंगलवार को पटना से लौटा तो अपनी पहली पत्नी के पास गया। मैंने उसे 1600 रुपए घर चलाने के लिए दिया। लेकिन उसने लेने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि मैं साथ पटना जाऊंगी। अगर नहीं ले जाओंगे तो जहर लाकर दे दो। मैं दुकान गया और जहर ले आया। पत्नी ने हाथ से जहर छीन कर खा लिया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N