द फॉलोअप डेस्क
बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी के बीच शराब तस्करी के एक हैरान कर देने वाले मामले ने सभी को चौंका दिया है। बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घोड़े को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है। इस दौरान तस्करी में शामिल कारोबारी फरार हो गया, लेकिन घोड़ा पुलिस के कब्जे में आ गया।
मामला नौतन प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित बैंक के सामने का है, जहां मंगलवार सुबह पुलिस गश्ती कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने एक घोड़े को चार कार्टन विदेशी शराब के साथ देखा। पुलिस को देख कारोबारी घोड़े को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जानकारी दी कि घोड़े की तलाशी लेने पर उसके ऊपर चार कार्टन में विदेशी शराब बरामद की गई। यह मामला शराब तस्करों के नए तरीकों को उजागर करता है, जहां अब बेजुबान जानवरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस ने घोड़े को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार तस्कर की तलाश जारी है।