logo

तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मचाई तबाही, 23 भेड़ों की मौत, 2 चरवाहे भी घायल; यहां हुआ हादसा 

sheep.jpg

अरवल 
अरवल जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। शनिवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पार कर रहे भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 23 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके अलावा, दो चरवाहे भी इस हादसे में जख्मी हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान सोनबरसा के हरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र पास और आरा के तेतरिया गांव निवासी 64 वर्षीय ईशल पाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों चरवाहे करीब 400 भेड़ों के झुंड को लेकर भदासी से सोनबरसा की ओर जा रहे थे। तभी सहार पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने झुंड में घुसते हुए कई भेड़ों को रौंद डाला।


हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लगभग दो घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत भेड़ों को सड़क से हटाया गया, जबकि घायलों को पशु चिकित्सा केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मवेशियों के मालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें उचित स्थान पर दफना दिया गया है। फिलहाल पुलिस पिकअप वैन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi