logo

प्रेमी के तिलक में पहुंचकर प्रेमिका ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए कहां का मामला 

तिलक.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान एक लड़की ने जमकर ड्रामा किया, जिससे समारोह में हंगामा मच गया। लड़की ने दावा किया कि वह दूल्हे की प्रेमिका है और उसने समारोह में आकर शादी को रोकने की गुहार लगाई।
लड़की के इस दावे के बाद समारोह में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए और काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की ने यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी के तिलक समारोह में भाग लेने के लिए भेल्दी के कटसा गांव भी गई थी।
समारोह में दूल्हे के परिजनों ने लड़की को बार-बार समझाने की कोशिश की और उसे डांटते हुए कहा कि "तुम कौन हो, यहां से भागो।" हालांकि, इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लड़की को अपनी बात रखते हुए देखा जा सकता है। लेकिन, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद, लड़की को किसी तरह शांत किया गया और समारोह को सामान्य रूप से जारी रखा गया।

Tags - Biharbiharnewsbiharpostlovertilakceromanylatestnews