द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के हरिराही शंकरी गांव में एक फुटबॉल खिलाड़ी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान फूलचंद सोरेन के रूप में हुई है। शव के पास उसकी बाइक गिरी हुई थी, और आसपास की मक्के की फसल कुचली हुई थी। इस घटना के बाद परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मानकर जांच कर रही है।
वहीं मृतक के चाचा संजय सोरेन के मुताबिक फूलचंद रविवार दोपहर में सहरसा से पूर्णिया के सिरसिया ग्राउंड में फुटबॉल प्रैक्टिस के लिए निकला था। जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। सोमवार दोपहर में बड़हरा थाना क्षेत्र के एक मक्के के खेत में उसका शव मिला। शव से कुछ दूरी पर ही उसकी बाइक भी पड़ी थी।
मृतक के पिता देवन सोरेन ने इसे हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि फूलचंद को किसी ने फोन कर बुलाया था, जब वह अपने ससुराल से घर लौट रहा था। बाद में उसका शव संदेहास्पद स्थिति में खेत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सब-इंस्पेक्टर शंकर ने बताया कि पहली नजर में मामला सड़क दुर्घटना का लगता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।